बस्ती के मूड़घाट चौराहे पर भयानक हादसा, युवक की मौत
दूसरा गंभीर, डैंजर प्वाइन्ट बन गया चौराहा, प्रशासन बेफिक्र
बस्ती, 21 दिसम्बर। रविवार दोपहर रोडवेज बस और एक ट्रक की ओवरटेकिंग में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मूडघाट चौराहे पर रोडवेज बस और एक ट्रक तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे।
इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित हो गई और दोनों भारी वाहनों के बीच फंस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर है। सूचना मिलने पर बड़ेबन चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक और घायल की पहचान नही हुई थी।
जिला मुख्यालय का मूडघाट चौराहा डैंजर प्वाइन्ट बन चुका है। आये दिन यहां दुर्घटनायें हो रही हैं और लोग जान गंवा रहे हैं। यहा सुरक्षा के इंतजाम नही हैं और न ही ट्राफिक पुलिस दिखाई देती है। रोड सिग्नल तक नदारद हैं। रात मे लाइट की काफी कमी रहती है। अण्डरपास से निकलकर गणेशपुर मोड़ पर और कटरा की तरफ आने मुड़ने पर अनगिनत हादसे हुये हैं लेकिन जिम्मेदारों ने इन हादसों को रोकने का कोई ठोस प्रयास नही किया। दो महीना पहले 17 अक्टूबर को इसी चौराहे पर बाइकसवार एक महिला की दद्रनाक मौत हो गयी थी, पति गंभीर रूप से घायल था। लेकिन इन घटनाओं से जिला प्रशासन सबक नही ले रहा है।












Post a Comment
0 Comments