गायब पत्नी बेटी की तस्वीर गले में टांगकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचा पीड़ित
यूपी डेस्कः वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र मे रहने वाले बस ड्राइवर संजय पाण्डेय अपनी गायब बीवी और नाबालिग बेटी के तस्वीर की तख्ती गले में टांगकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंच गये। उनके इस अनोखे प्रदर्शन को देखकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे। संजय पाण्डेय कह पत्नी 2019 से लापता है, अब 10 नवम्बर को नाबालिग बेटी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज है लेकिन ये मामला थाना प्रभारी के सज्ञान मे नही है।
इससे बड़ी लापवाही क्या होगी, जो मामला सज्ञान मे ही नही उसके वर्कआउट के बारे में क्या बात की जाये। पिता का कहना है कि उनकी बेटी पहले भी सारनाथ क्षेत्र के सूरज नाम के युवक से रेप का शिकार हुई थी। इस मामले में केस दर्ज है। उन्होने बेटी के अपहरण की आशंका जताई है। संजय ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन देकर बेटी को बरामद करने और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग किया है। संजय थाने का चक्कर लगा लगाकर टूट चुके हैं उनका कहना है कि बेटी को कुछ हुआ तो सब खत्म हो जायेगा।








































Post a Comment
0 Comments