सदैव याद किये जायेंगे बाबा साहेब- महेन्द्रनाथ यादव
बस्ती, 06 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओें ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस याद किया। उनके चित्र पर पार्टी कार्यालय और कटेश्वर पार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर अर्थशास्त्री, न्यायविद, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे।
उन्होंने दलित जाति के लिए काफी काम किया। वे समाज से भेदभाव को खत्म करना चाहते थे। मासिक बैठक में खाद संकट का मुद्दा छाया रहा। सपा नेताओं ने कहा कि किसान खाद के लिये परेशान हैं किन्तु सरकार और प्रशासन उसे उपलब्ध कराने की दिशा में गंभीर नहीं है। इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा और किसानों का संकट और गहरा हो जायेगा। मांग किया कि किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाय अन्यथा सपा संघर्ष को बाध्य होगी।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विधायक राजेन्द्र चौधरी, विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल, दयाशंकर मिश्र, मो. स्वालेह, विजय विक्रम आर्य, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, जमील अहमद, बुद्ध प्रकाश एडवोकेट, संजय गौतम, रामशंकर निराला, हरेश्याम विश्वकर्मा, हरीश गौतम, अजय यादव, जोखू लाल यादव, अभिषेक यादव, मंशाराम कन्नौजिया आदि ने बाबा साहब के योगदान पर चर्चा करते हुये कहा कि उन्होने भारत को सशक्त संविधान दिया।

.jpg)







































Post a Comment
0 Comments