गोरखपुर में अलाव ताप रहे लोगों को स्कार्पियों ने रौंदा, 3 की मौत
गोरखपुर, उ.प्र.। मंगलवार रात एम्स थाना क्षेत्र मे सिक्टौर के पास रामपुर चौराहे पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आकर सड़क किनारे अलाव ताप रहे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमे दो की मौत हो गई। घायलों का एम्स मे इलाज चल रहा है। इसमे स्कॉर्पियो चालक भी शामिल है। मृतकों की पहचान एम्स थानक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भगवान दास (40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामानंद, प्रिंस (15 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मोहित व कार चालक संजय सिंह (58 वर्ष) की मौत हो गई।
घायलों में अमर पुत्र गंगा, जितेंद्र पुत्र राममिलन, हिमांशु (10 वर्ष) पुत्र जितेंद्र और दीपू का नाम शामिल है। डॉक्टरों ने घायलों की हालत भी गंभीर बताई है। घटना मंगलवार 7 जनवरी की रात 8ः15 बजे की है। जानकारी मिली है कि रामपुर चौराहे के पास सड़क किनारे एक दुकान के पास काफी लोग खड़े होकर अलाव ताप रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आई. पहले सड़क किनारे गुमटी पर टक्कर मारी. इसके बाद आस-पास खड़े 5-6 लोगों को रौंद दिया।
घटना के बाद चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे. घायल लोगों को पुलिस की मदद से एम्स भिजवाया, जहां पर दो लोगों की मौत हो गई। 4 गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है। घटना से नाराज लोगों ने स्कार्पियो सवार लोगों की जमकर पिटाई की। स्कॉर्पियो में शराब की बोतल और गिलास मिले हैं. स्कार्पियो सवार सभी के शराब की नशे में होने का अंदेशा है। एम्स थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। नाराज लोगों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर सड़क पर ही पलट दिया है।













Post a Comment
0 Comments