बिजनौर मे होमगार्ड पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला
जिला संवाददाता, बिजनौर (फैसल खान) नहटौर में चाय की दुकान पर मंगलवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद हो गया। इस दौरान तीन होमगार्डों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना चांदपुर चुंगी के पास हुई है।
जानकारी मिली है कि होमगार्ड कंपनी कमांडर वीरेश कुमार, अपने साथी अनिल कुमार और विनोद कुमार के साथ नहटौर थाने से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे। वे चाय पीने के लिए एक दुकान पर रुके थे। दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर कुछ युवकों से वाद विवाद हो गया। युवकों ने तीनों होमगार्डों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले मे घायल होमगार्ड को तुरन्त सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालते मे वीरेश कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आगे की विधि कार्यवाही प्रचलित है।













Post a Comment
0 Comments