अयोध्या में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या, उ.प्र. (प्रभाकर चौरसिया)। अयोध्या में चार साल की एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी 20 वर्षीय कुन्नन को गिरफ्तार किया है। बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी कि तभी आरोपी उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। घटना पूराकलन्दर पुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खुद को घिरा देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कुन्नन पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है और वह तीन महीने पहले ही जेल से छूटा था।















Post a Comment
0 Comments