तालाब में नहाते समय 4 बच्चों की डूबने से मौत
यूपी डेस्कः प्रयागराज मे बुधवार को दो भाइयों समेत 4 लड़कों के शव तालाब मे मिले हैं। मंगलवार शाम को वे तालाब के निकट खेलने गये थे। देर तक वापस नही लौटे तो परिजन सुबह तालाब पर पहुचे वहां उनकी चप्पलें पायी गयीं तो तालाब मे डूबने की शंका प्रबल हो गई। बुधवार का सर्च अभियान के बाद सभी के शव निकाले गये। इनमे एक बालिग और तीन नाबालिग हैं। लड़कों की पहचान 19 साल के करन, 10 साल के प्रियांशु, 10 साल के प्रिंस और 13 साल के प्रतीक के रूप मे हुई है। घटना पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुआ गांव की है। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
तालाब में नहाते समय 4 बच्चों की डूबने से मौत
January 14, 2026
0
Tags














Post a Comment
0 Comments