Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हरिजन आबादी, ताल पोखरों पर जमाया कब्जा, अब रास्ता रोककर जीना हराम कर रहे दबंग


हरिजन आबादी, ताल पोखरों पर जमाया कब्जा,
अब रास्ता रोककर जीना हराम कर रहे दबंग

बस्ती, 20 जनवरी। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गढा गौतम गांव में दबंगों ने जबरदस्ती हरिजन बस्ती का रास्ता बंद कर दिया। इससे दर्जनों परिवारों के लोगों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है। आवश्यकता पड़ने पर वे एक दूसरे के घरों से होते हुये किसी तरह गांव के बाहर आ रहे हैं। इसी गांव के मुक्तनाथ सहित कई लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।



मुक्तनाथ का कहना है कि गांव के चन्द्रमोहन यादव, रजनीश यादव, फौजदार यादव तथा मदन मोहन यादव ने नवीन परती, हरिजन आबादी और ताल पोखरों पर मकान, शौचालय, स्नानघर और गैरज का स्थायी निर्माण निर्माण करवाकर वर्षों पूर्व कब्जा जमा लिया है। लेकिन इनके पूर्वजों ने हरिजन आबादी से लोगों को बाहर निकलकर सड़क पर जाने के लिये इसके बदले अपनी जमीन से रास्ता दिया था, इसे भी गेट लगाकर आरोपियों ने बंद कर दिया। बाद मे एक समझौते के तहत अपने खेत से हरिजनों को आने जाने का रास्ता दिया था, जिसका करीब 15 सालों से आवागमन के लिये इस्तेमाल किया जा रहा था।



अब आरोपियों ने इसे भी बंद कर दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकियां देते हैं। जितेन्द्र कुमार ने कहा कि रास्ता बंद होने से बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है। अब गांव से बाहर जाने का कोई रास्ता नही है। सीएम पोर्टल पर शिकायत किया लेकिन कोई परिणाम नही निकला, अब डीएम से रास्ता बहाल करने की गुहार लगाई है। पीड़ितों ने कहा चन्द्रमोहन यादव काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं, गांव के स्कूल मे हेडमास्टर हैं, अपनी रसूख और पैसों के दम पर उन्होने हरिजन बस्ती के लोगों का जीना हराम कर दिया है। जितेन्द्र ने कहा समस्या का समाधान नही हुआ तो पेट्रोल डालकर खुद को खत्म कर लेंगे क्योंकि इतना नारकीय और अपमानजनक जीवन जीने से अच्छा सुसाइड कर लेना है। फिलहाल डीएम ने इस मामले मे कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad