Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वाल्टरगंज मिल चालू कराने व वेतन भुगतान की मांग को लेकर आरपार के संघर्ष का ऐलान



वाल्टरगंज मिल चालू कराने व
वेतन भुगतान की मांग को लेकर आरपार के संघर्ष का ऐलान

बस्ती, 16 जनवरी। किसान कांग्रेस उ.प्र. पूर्वी जोन के अध्यक्ष रामभवन शुक्ल ने कहा कि गोविन्दनगर सुगर मिल, वाल्टरगंज को चालू कराने ओर कर्मचारियों के बकाये वेतन भुगतान को लेकर कांग्रेस पार्टी आरपार का संघर्ष करेगी। जब तक कर्मचारियों के वेतन का एक एक रूपया वसूल नही कर लेंगे, तब तक न तो मिल कटने देंगे और न ही यहां से उपकरण बाहर जाने देंगे। रामभवन शुक्ल प्रेस क्लब मे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने कहा वाल्टरगंज सुगर मिल के प्रकरण मे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद तनुज पुनिया सहित अन्य शीर्ष नेताओं से विस्तार से वार्ता हुई है। 



नेतृत्व ने भी इस प्रकरण पर निर्णायक संघर्ष छेड़ने को कहा है। किसान नेता ने कहा 2004 में बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड ने इस मिल को नारंग कम्पनी से खरीदकर फेनिल ग्रुप को दे दिया। 2020-21 में इस मिल की मरम्मत कराकर पूर्व में ट्रायल किया जा चुका है, मिल चलने योग्य पाई गई थी। लेकिन सैकड़ों कर्मचारियों के हितों की अनदेखी कर मिल को काटकर कबाड़ के रूप मे बेंचने की साजिश रची जा रही है। इलाके के 75 किसानों ने नौकरी की लालच में अपनी जमीनें दिया था, मिल बंद होने के साथ ही उनकी नोकरी भी खत्म हो चुकी है।


इनमे कई किसान ऐसे हैं जो भूमिहीन हो चुके हैं और उनके पास आय का दूसरा कोई स्रोत नही है। 2018 से कर्मचारियों का करीब 10 करोड़ रूपया वेतन बकाया है। उनके परिवार भुखमरी के कगार पर हैं तथा कर्ज और सामाजिक अपमान की स्थिति जीने को विवश हैं। किसान नेता ने कहा गोविन्दनगर सुगर मिल बंद हो जाने से व्यापक जनहित की अनदेखी हो रही है। साथ ही इलाके के 45 हजार किसान सीधे तौर पर प्रभावित हैं। इतना ही नही ग्रमीण अर्थव्यवस्था पर भी विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। किसान नेता ने साफ कहा मिल प्रबंधन किसानों और कर्मचारियों के साथ धोखा कर रहा है। 


गन्ना किसानों के हितों की रक्षा करना राज्य सरकार का दायित्व है। बकाया वेतन का भुगतान न करना श्रम कानूनों का भी उल्लंघन है। रामभवन शुक्ल ने चेतावनी के लहजे मे कहा कि स्थानीय प्रशासन व सरकार वाल्टरगंज मिल प्रकरण को गंभीरता से लेकर मिल चलाने का वैकल्पिक प्रबंध करे और कर्मचारियों का बकाया वेतन अविलम्ब भुगतान किया जाये, अन्यथा की स्थिति में किसान कांग्रेस हजारों किसानों को लेकर मिल का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगी, इसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। पत्रकार वार्ता में ृकिसान कांग्रेस के बस्ती जिला प्रभारी अभय शुक्ला, जिलाध्यक्ष कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, गंगा प्रसाद मिश्रा, महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad