बांसी के एकडेंगवा में लगी चौपाल,
समस्याओं से रूबरू हुये जिलाधिकारी
समूहों के संचालन, बैठक, अंत्योदय, पात्र गृहस्थी से जुडी महिलाओं को समूह से जुड कर आर्थिक स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया गया। कृषि कार्य में 60 दिनों तक ग्रामीण रोजगार की गारंटी योजना के तहत कार्य नहीं दिए जाने का प्रावधान किया गया है। पशुपालन के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी। विभागवार जनता को मिलने वाली समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बेसिक शिक्षा विभाग से स्कूल पर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। चौपाल में पहुंचे जिलाधिकारी का स्वागत तालियों से किया गया।
उन्होंने कहा कि किसी को कोई समस्या हो तो संपर्क करके अपनी समस्या बता सकते हैं। सभी अधिकारी यहां बैठ कर आपस में तय कर लें कि जनता के समस्याओं को किस तरह शीघ्र निस्तारित किया जाए। इसके पश्चात अन्नप्राशन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। चौपाल में ग्रामीण रोजगार मिशन से जुड़े कई स्टाल लगे थे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी, सहायक खंड विकास अधिकारी अजय राय ग्राम सचिव ऊषा दूबे ग्राम प्रधान प्रदीप चौरसिया के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों की उल्लेखनीय उपस्थित रहीं।















Post a Comment
0 Comments