कहा था अपनी शर्तों पर रहूंगी ससुराल में,
पति की जीभ काट ली युवती ने
गाजियाबाद, उ.प्र. (ओपी श्रीवास्तव) गाजियाबाद से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ईशा नाम की एक युवती ने अपने पति की जीभ काट ली। उसने कहा मैंने शादी के बाद पति और सास को बता दिया था कि मैं अपनी शर्तों पर ही ससुराल में रहूंगी। मुझसे झगड़ा मोल मत लेना, अगर किसी ने मुझे तू भी कहा, तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है।
ईशा की सास गीता ने थाने में बहू की खौफनाक स्टोरी सुनाई। कहा- शादी के एक महीने बाद मेरे बेटे विपिन को पता चल गया था कि बहू छिपकर शराब और सिगरेट पीती थी और रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती थी। जब विपिन ने उसे देख लिया तो वो वह बेडरूम में उसके सामने ही पीने लगी थी। घटना के पहले दोनो के बीच अंडा करी बनाने को लेकर विवाद हुआ था।














Post a Comment
0 Comments