बस्ती मे कार, थार की टक्कर, बाल बाल बंचे लोग
रुधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल)। रुधौली थाना क्षेत्र के अनदेउरा चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ब्रेजा कार और थार वाहन UP51BM8384 के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लेनो कार रुधौली से बस्ती की ओर जा रही थी, जिसमें उत्कर्ष,अभय सोनी पुत्र महेश सोनी तथा दुर्गेश यादव सहित अन्य लोग सवार थे।
इसी दौरान बस्ती की ओर से आ रही थार गाड़ी, जिसे निर्मल वर्मा पुत्र करमचंद वर्मा चला रहे थे, अनदेउरा चौराहे पर ब्लेनो से टकरा गई। हादसे में जहां ब्रेजा कार सवारों को चोटें आने की आशंका जताई जा रही है, वहीं थार चालक निर्मल वर्मा बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारु कराया। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।














Post a Comment
0 Comments