परिक्रमा मार्ग से अवैध कब्जा नही हटवा पाये जिम्मेदार अफसर
बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) राजस्व कर्मियों ने गाँव के परिक्रमा मार्ग पर अवैध कब्जा कर आवागमन बाधित होने की शिकायत के बाद गुनहगारों से रबी के फसल की बुआई करा दिया। मामला सदर तहसील के नगर पंचायत बनकटी क्षेत्र का है। वार्ड सं.12 सन्त रवि दास नगर (बर्रोहिया कला) में परिक्रमा मार्ग गाटा सं.238 को किसी दबंग परिवार ने अवैध कब्जा कर मार्ग पर जगह जगह आवागमन बाधित कर दिया है।
इससे ट्रैक्टर ट्राली समेत चार पहिया वाहनों का आवागमन सम्भव नहीं है। इसके लिए संयुक्त रूप से राम कमल, राम मूरत, बलिराम, संदीप, चन्द्र प्रकाश, विजय पाल, इन्द्रासन, सौरभ, सन्त़ोषी, रामजतन आदि ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान राम वृक्ष चौधरी के नेतृत्व में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में 25 अक्टूबर व 05 नवम्बर 2025, को और जिलाधिकारी से 26 नवम्बर तथा 31 दिसम्बर 2025 के अलावा 24 अक्टूबर 2025 को उप जिलाधिकारी से शिकायत किया है। जिसमें लेखपाल राजस्व निरीक्षक व लालगंज पुलिस को परिक्रमा मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने का आदेश दिया गया है।
लेकिन आज तक मामला जस का तस बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत करने के बाद अवैध कब्जा हटवाने का आश्वासन देने के बाद राजस्व कर्मियों ने मामले के गुनहगारों से रबी की फसल की बुआई करा दी। दुर्भाग्य तो यह है कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण तो दूर किसानों के काल को सदर उप जिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार तक रिसीव करना गुनाह और अपमान समझते हैं। सूत्रों की मानें तो वार्ड के परिक्रमा मार्ग से अवैध कब्जा हटवाने व विकास करने की प्रमुख जिम्मेदारी वार्ड के सभासद की है। लेकिन सभासद मूक दर्शक बनकर वोट की राजनीति करते हुए दो पक्षों में सिर फुटौव्वल कराकर गुटबाजी कराने की पृष्ठभूमि तैयार कराने से बाज नहीं आ रहा है।














Post a Comment
0 Comments