Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बीएलओ पर आरोप, मृतक और नाबालिग भी बने मतदाता



बीएलओ पर आरोप, मृतक और नाबालिग भी बने मतदाता
बस्ती, 05 जनवरी। बनकटी विकास खण्ड के हसिया देवरी निवासी शिव किशन चौहान के साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत भौरा की बीएलओ निकिता यादव पर मतदाता सूची में मनमानी करने का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी और सम्बंधित अधिकारियों से मांग किया है कि मतदाता सूची में मृतकों, गांव की विवाहिता बेटियों और अव्यस्क मतदाताओं का नाम हटाये जाने की मांग किया है।


हसिया देवरी निवासी शिव किशन ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि विकास खण्ड वनकटी के ग्राम पंचायत भौरा की वर्तमान बीएलओ निकिता यादव 2 से 29 दिसम्बर 2025 तक अपने कार्य क्षेत्र में नहीं, है पूर्व में भी जब मतदाता सूची में मतदाताओं का परिवर्धन, संशोधन व विलोपन का कार्य चल रहा था था तब भी वे अपने कार्य क्षेत्र से बाहर रहकर अपना कार्य वर्तमान ग्राम प्रधान नीमा चौधरी के देवर अंकित पटेल ब ग्राम प्रधान के सहयोगियों द्वारा कराया। इसकी शिकायत 1 अक्टूबर को, तथा पुनः 13 अक्टूबर को जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी से लिखित रूप में किया। 


पाँच शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। बीएलओ ने वर्तमान प्रधान के मनमुताबिक मतदाता सूची तैयार किया परिणाम स्वरूप राजस्व ग्राम हसिया देवरी के लगभग 48 मतदाताघ्ओं का नाम तथा राजस्व ग्राम भौरा के लग 57 मतदाताओं का नाम जारी अनन्तिम मतदाता सूची में नहीं है साथ ही पूरी पंचायत में लगभग 15 से अधिक मृतक मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित नहीं किया। यही नहीं  लगभग 10 से अधिक पात्र मतदाताओं का नाम काट दिया गया। 


25 से अधिक विवाहित गाँव की लड़कियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं किया गया। ग्राम ग्राम पंचायत भौरा (हसिया देवरी) के लगभग 10 ऐसे बच्चों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है जिन्होंने अभी तक 18 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है। क्षेत्र के जय किशन चौहान, शिवलाल चौहान, अमरनाथ, संदीप प्रजापति, पूर्व प्रधान सुरेंद्र भारती , प्रधान पद भावि प्रत्याशी संतोष चौधरी, भीम जी, राधेश्याम, लालजी चौधरी, सुनील चौहान, जोगिंदर, उषा देवी, पूनम चौहान, मीना देवी आदि ने मांग किया है कि मतदाता सूची को शुद्ध कराया जाय। 

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad