सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं को किया जागरूक
बस्ती 17 जनवरी। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला महिला चिकित्सालय, बस्ती द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में एक सर्वाइकल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली की शुरुआत कलेक्ट्रेट, बस्ती से हुई और समापन जिला महिला चिकित्सालय, बस्ती में हुआ।
रैली को नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नेहा वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव निगम, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. आशुतोष शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। रैली में एसआर इंस्टिट्यूट एवं डॉ. वी. के. वर्मा इंस्टिट्यूट के जीएनएम, एएनएम छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पोस्टरों एवं नारों के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम, समय पर जांच एवं टीकाकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
रैली प्रारंभ होने से पूर्व डॉ. आशुतोष शर्मा द्वारा सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने ब्च्त् की जानकारी दी तथा सभी छात्र-छात्राओं द्वारा हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस भी की गई। कार्यक्रम के दौरान आम जनता को जागरूक करने हेतु एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से सर्वाइकल कैंसर से बचाव, प्रारंभिक पहचान एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं आयोजकों ने महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम हेतु निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

.jpeg)













Post a Comment
0 Comments