Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंग ने कब्जा कर सार्वजनिक रास्ते का बनाया सहन, ग्रामीण परेशान



दबंग ने कब्जा कर सार्वजनिक रास्ते का बनाया सहन, ग्रामीण परेशान
बस्ती, 19 जनवरी। लालगंज थाने के कुदरहा चौकी अंतर्गत जिभियांव में मस्तराम के घर से पिच रोड तक लगा दशक पुराना खड़न्जा उखाड़कर दबंग ने मिट्टी पटवाकर सहन बना लिया। इससे गांव का रास्ता अवरूद्ध हो गया। दर्जनों परिवारों के लोगों का आवागमन अवरूद्ध है। गांव के राजेश कुमार पुत्र मायाराम ने जिलाधिकारी, समाधान दिवस, बीडीओ तथा स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर समस्या के अलिवम्ब निस्तारण की मांग किया है।


सार्वजनिक रास्ते पर अवैध कब्जा करने का आरोप सतिराम पुत्र रामफेर व जगराम पुत्र रामफेर पर है। आरोप है कि इन्होने जेसीबी लगाकर वर्षों पुराना खड़न्जा उखाड़ दिया और जमीन पर कब्जा करने के लिये अपना निर्माण करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पैसे और जोर जबरदस्ती के बल गांव का सार्वजनिक रास्ता अवरूद्ध किया जा रहा है। समस्या का समय से समाधान नही हुआ तो धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से रास्ता बहाल कराने की मांग किया है।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

KALWARI

 

NAVYUG

 

SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad