नाजायज सम्बन्धों से नाराज देवर ने
भाभी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट
यूपी डेस्कः फतेहपुर जनपद में शुक्रवार शाम थाना थरियांव क्षेत्र के हसवा गांव में दिलदार नाम के युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी भाभी जिकरा परवीन और दोस्त फैजान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई बहन मन्नू को भी चाक़ू मारकर अधमरा कर दिया। चीख-पुकार सुन आस-पड़ोस के लोग दौड़े, और पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
पुलिस ने तीनों को अस्पताल भेजा, जिसमें युवक और भाभी की मौत हो चुकी थी, जबकि बहन की हालत को कानपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी दिलदार ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। जानकारी के मुताबिक हसवा निवासी दिलदार ने अपने पड़ोसी और दोस्त फैजान को बुलाया और जंगल में ले गया. जहां चाकुओं से ताबड़तोड़ उस पर गले और पेट पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
उसके बाद वह घर पहुंचा और भाभी जिकरा परवीन पर भी चाकुओं से कई वार किए. इस बीच भाभी को बचाने आयी बहन मन्नू को भी आरोपी ने चाक़ू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जिकरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बहन मन्नू को गंभीर हालत के चलते कानपूर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। सूत्रों की मानें तो दिलदार का बड़ा भाई एमपी में नौकरी करता है।
दिलदार के पड़ोसी फैजान और उसके भाभी के बीच नाजायज थे। उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत मे देख भी लिया था। इसके बाद उसने इस तरह का कदम उठाया। एसपी फतेहपुर अनूप सिंह ने बताया कि शुरुआत जांच में सामने आया कि आरोपी को शक था कि उसकी भाभी और फैजान एम अवैध संबंध थे, जिसकी वजह से उसने दोनों की हत्या की. आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है।














Post a Comment
0 Comments