मॉडिफाइड वाहनों के खतरों से बेफिक्र हैं अफसर,
यातायात नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) वाहनों को मॉडिफाइड करवाकर यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। देहात से लेकर शहर तक मॉडिफाइड वाहन फर्राटे मार रहे हैं। यातायात पुलिस और आरटीओ इसकी अनदेखी कर रहे हैं। जबकि इन वाहनों के पास फिटनेस, हेलमेट, टैक्स, पॉल्यूशन कुछ भी नही है। दुर्घटना होने पर ये आसानी से पकड़ मे भी नही आने वाले हैं। नियमों को धता बताकर ऐसे वाहनों का व्यापारिक उद्देश्यों से धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इन्हे कहीं सवारियां तो कहीं माल की एुलाई करते हुये देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन बना हुआ है। प्रश्न यह है कि यातायात नियम केवल कागजों तक सीमित हैं या वास्तव में इनका निष्पक्षता से पालन भी कराया जा रहा है।
मॉडिफाइड वाहनों के खतरों से बेफिक्र हैं अफसर, यातायात नियमों की उड़ रहीं धज्जियां
January 16, 2026
0
Tags















Post a Comment
0 Comments