Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रसूख दरकिनार, फाइनेंसियल फ्राड मामले में बीजेपी नेता और भतीजे के खिलाफ मुकदमा



रसूख दरकिनार, फाइनेंसियल फ्राड
मामले में बीजेपी नेता और भतीजे के खिलाफ मुकदमा

बस्ती, 03 दिसम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं दि सीएमएस स्कूल के प्रबंधक अनूप खरे और उनके भतीजे दिव्यांशु खरे के खिलाफ फादनेंयल फ्राड मामले मे कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्यवाही भाजपा नेता के सगे रिश्तेदार कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलवाडाड़ी मोहल्ला निवासी नमन श्रीवास्तव की तहरीर पर की है। 

       

पुलिस के मुताबिक दोनो पक्षों के बीच 47 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद है। अनूप खरे नगर पालिका परिषद के चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं। पुलिस को दिये तहरीर मे नमन श्रीवास्तव ने बताया कि अनूप खरे उनकी पत्नी शिवांगी श्रीवास्तव के सगे मामा हैं। उनके भतीजे दिव्यांशु से उनका व्यापारिक लेनदेन काफी दिनों से चल रहा था। भाजपा नेता और उनके भतीजे ने एमएलसी चुनाव के दौरान सरकारी टेंडर दिलाने व इलाज आदि के बहाने 2023-24 में दो करोड़ 28 लाख 14 हजार रुपये बैंक खाते मे लिए। यह रकम नमन ने अपनी, पत्नी, ससुर आनंद श्रीवास्तव और दोस्त अनुराग कुमार पाल के बैंक खातों से आरोपी चाचा-भतीजे के खाते में भेजी थी। 

       

इसमे उन्हें एक करोड़ 81 लाख 11 हजार चार सौ 98 रुपये वापस मिल गये जबकि 47 लाख रुपये न वापस करने पड़ें इसके लिये तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। 24 अक्तूबर 2025 को पुलिस के सामने दोनो पक्षों ने 47 लाख रुपये बकाये को स्वीकार करते हुए आपस मे लिखित समझौता किया था। भाजपा नेता और उनके भतीजे ने बाकी पैसे का भुगतान करने के लिये अलग अलग तारीखों में एडवांस चेक दिया था जो बाउंस हो गए। भाजपा नेता की तरफ से समझौते के बाद सिर्फ दो लाख 15 हजार रुपये का ही भुगतान किया गया। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी का कहना है कि आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ आर्थिक अपराध की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad