बस्ती। सोमवार को समाजवादी पार्टी द्वारा महादेवा विधानसभा क्षेत्र के सेल्हरा घाट में पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में सपा पिछड़ा वर्ग के प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि यूपी की योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाकर सत्ता की कुर्सी हासिल करने वाली सरकार का मुखौटा उजागर हो चुका है।
उन्होंने योगी सरकार पर निषाद समाज को आरक्षण का झांसा देकर धोखा देने का भी आरोप लगाया। आवाहन किया कि भाजपा के जुमलों की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये लोग एकजुट हों। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के जीत का आवाहन करते हुये राजपाल ने कहा कि भाजपा के साम्प्रदायिक षड़यंत्र और जुमलों से सावधान रहना होगा। कहा कि निषाद समाज के लोग भाजपा को सबक सिखायेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं लोकसभा बस्ती के प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि यूपी में नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, किसान परेशान है, खाद की कीमतें बढ़ गई, सरकार किसानों, नौजवानों की बात नहीं सुन रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय विक्रम आर्य, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, कैश मोहम्मद, प्रमोद यादव के साथ ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments