Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद हरीश द्विवेदी ने छात्राओं को दिया राष्ट्र सर्वोपरि का मंत्र- MP Harish Dwivedi gave the mantra of nation supreme to girl students


बस्ती, 23 फरवरी। 
बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में सांसद हरीश द्विवेदी ने 422 छात्राओं को स्मार्ट फोन और 94 छात्राओं को टेबलेट बांटा। छात्राओं से संवाद करते हुये उन्होने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि छात्रायें इण्टरनेट से जुड़ें और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी जानकारियां बढ़ेंगी। उन्होने कहा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र तथा 2027 तक आर्थिक रूप से सम्पन्न राष्ट्र बनाना है। इसमें युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण होगा। 

उन्होने छात्राओं से कहा पढ़ लिखकर बड़े होने पर कंधों के ऊपर जब परिवार और समाज की जिम्मेदारी आये तो राष्ट्र को प्रथम रखना होगा। उन्होने कहा प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं नेशन फर्स्ट, पार्टी सेकण्ड और अपना कार्य सबसे बाद में। मंच से उन्होने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये भाजपा के लिये समर्थन भी मांगा। इससे पहले सांसंद हरीश द्विवेदी का महाविद्यालय के प्रबंधक डा. अनिल कुमार मौर्य, संस्थापक वंशराज मौर्य, प्राचार्य डा. अनीता मौर्य, सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इ.का. की प्रधानाचार्य एवं डायरेक्टर श्रीमती नीलम मौर्य, श्रीमती सरोज मौर्य आदि ने फूल मालाओं, प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। मोबाइल व टैबलेट वितरण के समय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इंजी. अरविन्द पाल, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल, थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, जि.पं.स. सुरेन्द्र तिवारी, काशी प्रसाद पाण्डेय तथा पत्रकार अशोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad