देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। पुलिस कस्टडी में मौतें योगी सरकार में रिकार्ड बना रही हैं। सरकार गुण्डों बदमाशों को जेल भेज रही है। लेकिन गुण्डों की आत्मा खाकी में घुस गई है। पुलिस अभिरक्षा में हो रही मौतें इसकी गवाह हैं। ताज़ा खबर के अनुसार बरहज थाना अंतर्गत सतराव चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक की पिटाई किए जाने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।आरोपी एक सब इंस्पेक्टर तथा तीन अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
जबकि दूसरे तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए घटना की निन्दा की है और मृतक के आश्रितों को पांच करोड़ रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने की प्रदेश सरकार से मांग की है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार को रात्रि मे बताया है कि सतराव पुलिस चौकी पर तैनात वीरेन्द्र कुशवाहा सब इंस्पेक्टर द्वारा सतराव गांव निवासी दद्दन यादव उम्र करीब बत्तीस साल की सोमवार को पिटाइ किए जाने का आरोप परिजनों द्वारा लगाए गया हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परिजनों का आरोप है कि पिटाई से दद्दन यादव की हालत नाजुक हो गई। गंभीर रूप से घायल दद्दन यादव को परिजन स्थानीय स्वास्थ केंद्र ले गए। जहा डाक्टर ने युवक की हालत को नाजुक देखते हुए महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेज दिया। मंगलवार की शाम को ईलाज के दौरान करीब सात बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि मामले में आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धारा 302 एवं 504 आईं पी सी में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह भी खबर है कि आरोपी दरोगा के बूलेट मोटरसाइकिल को आक्रोशित ग्रामीणों ने जला दिया है तथा दारोगा जी फरार हो गए हैं। समस्त प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है।
Post a Comment
0 Comments