गोंडा, उ.प्र. 29 मई। भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण के काफिले की में शामिल फॉर्च्यूनर ने 2 बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना के बाद बेकाबू फॉर्च्यूनर ने एक महिला को भी चपेट में ले लिया। दोनो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। गाड़ी बृजभूषण के कॉलेज नंदिनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम से रजिस्टर्ड है। हादसा बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुआ। कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह अपने काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे। तभी स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर ने छतईपूरवा में ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवारों और महिला को रौंद दिया। हैरानी इस बात की है कि हादसे के बाद भी काफिला नहीं रुका। बल्कि गैर जिम्मेदार नागरिक की तरह मौके से भाग गये। हादसे में 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 60 साल की सीता देवी का इलाज चल रहा है। जिस फॉर्च्यूनर कार से हादसा हुआ, उसका नंबर UP 32 HW 1800 है। RTO में यह कार नंदिनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम रजिस्टर्ड है।
Post a Comment
0 Comments