Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या में हीट वेव से झुलस रहे श्रद्धालु, नही है कोई इंतजाम- Devotees are burnt due to heat wave in Ayodhya, there is no arrangement

अयोध्या, उ.प्र. 28 मई। नवतपा उत्तर प्रदेश में आग बरसा रहा है। खास तौर से पर्यटन से जुडे महानगरों में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अयोध्या से भी ऐसी ही खबर आ रही है। यहां हीट वेव से श्रद्धालु झुलस रहे हैं। रामपथ पर पेड़ों की छाया न होने से लता चौक और रामजन्मभूमि पथ के बीच परेशानी ज्यादा हैं। 



रामपथ के फुटपाथ और उस पर श्रद्धालुओं के लिए बने विश्राम गृह के बाहर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। हालात यह है कि राम नगरी में श्रद्धालु गर्मी से बेहाल हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है। सुबह होते ही कड़ी धूप में श्रद्धालु रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ में दर्शन-पूजन कर रहे हैं।


तेज धूप के बीच सरयू से ज्यादा भक्त राम की पैड़ी में सुबह से लेकर शाम तक स्नान कर रहे हैं। इन दौरान उन्हें धूप के साथ अतिक्रमण से भी जूझना पड़ रहा है। यह तस्वीर रामपथ की है। यहां सड़क किनारे पेड़ नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। राम पथ, राम की पैड़ी आदि स्थानों पर कुछ दुकानदारों की मनमानी के आगे पुलिस की नहीं चल पा रही है। 


राम की पैड़ी के गेट से लेकर नागेश्वर नाथ तक पटरी के दोनों ओर मनमाने ढंग से लगने वाले दुकानदारों के चलते महिलाओं और बुजुर्गों का पैदल चलना दूभर हो गया है। इस हीट वेव में बिजली भी सितम ढा रही है। अयोध्या में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बताया जा रहा है कि अयोध्या की गलियों में 5जी नेटवर्क केबिल डाली जा रही है। इससे आए दिन अंडरग्राउंड बिजली केबिल में फाल्ट आने लगा है। फाल्ट खोजने और बनाने में 10 से 24 घंटे तक लग रहे हैं। photo rampath

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad