यूपी डेस्कः यूपी में योगी सरकार का दावा है कि यहां कानून व्यवस्था इतनी सख्त है कि महिलायें आधी रात गहने पहनकर सड़कों पर निडर होकर निकल सकती हैं। लेकिन जमीनी हकीकत बिलकुल उल्टा है। राह चलते महिलाओं का उठाया जा रहा है और उनकी इज्जत लूटी जा रही है। ताजा मामला बांदा का है जहां बच्चों का इलाज कराकर अपने घर वापस जा रही महिला को रास्ते में पति के दोस्त ने घर पहुंचाने के बहाने बाइक पर बैठा लिया। दुकान में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक के साथ नशीला पदार्थ पीला दिया।
उसके बाद मेडिकल कॉलेज के पीछे ले जाकर दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट पर लात मारा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मेडिकल कराया गया है। पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। महिला ने तहरीर देते हुए बताया की 21 मई को अपने बेटे का इलाज कराने के लिए शहर के अतर्रा चुंगी चौकी के पास स्थित एक क्लीनिक में आई थी।
बच्चे को दिखाने के बाद शाम को वह अपने घर वापस जा रही थी। तभी रास्ते में उसके पति का दोस्त मिल गया। जिसने कहा कि वह गांव की तरफ जा रहा है। तुम्हें भी बाइक से छोड़ दूंगा। वह उसकी बातों में आ गई। तभी उसने महिला और उसके बेटे को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसमें नशीला पदार्थ मिला दिया था। कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों अर्ध चेतना अवस्था में आ गए। तभी आरोपी उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के पीछे अपनी बाइक से ले गया। जहां उसके दो दोस्त पहले से मौजूद थे।
तीनों ने शराब पीने के बाद महिला और उसके बेटे को भी जबरन शराब पिला दी। इसके बाद तीनों ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर महिला के प्राइवेट पार्ट पर लात मारा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों को उनके गांव तक छोड़ आया। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments