शार्ट सर्किट से लगी आग में रिहायशी झोपड़ी, गुहहस्थी जलकर राख
बनकटी, बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के थाल्हापार गांव निवासी लालपती पत्नी भोलानाथ निषाद की रिहायशी झोपड़ी के ऊपर से से गई बिलजी की केबिल दिन में करीब 12.30 बजे शार्ट सर्किट से अचानक जलने लगी। कुछ ही देर में केबिल जलकर झोपड़ी पर गिरी और इसके अंदर रखा नगदी, गुमटी में रखा सामान और गृहस्थी जलकर रख हो गई। शोरगुल सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन जब-तक वे आग पर काबू पाते झोपड़ी में रखा सारा सामान, नकदी, गुमटी की दूकान का सारा सामान, खटिया, तखत, साइकिल आदि जलकर राख हो गया। घटना 07 जून की है। सूचना पाकर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे, नुकसान का आंकलन किया और आर्थिक सहायता दिलवाने का भरोसा दिलवाया।
Post a Comment
0 Comments