बस्तीः बीच राह पड़ी लोहे की जाली, राहगीरों की मुसीबत
बस्ती, 07 जून। जिला मुख्यालय पर कुआनो नदी के अमहट घाट पर बने पुल की जाली कई दिनों से टूटकर सड़क पर पड़ी है। राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिम्मेदार अफसरों को किसी घटना का इंतजार है या फिर चोरों को मौका दिया जा रहा है कि वे जाली उठाकर ले जायें। इसी रास्ते अनेक अफसरों का आना जाना होता है लेकिन घटना से पहले कहां इन्हे अपनी जिम्मेदारी का अहसास होता है। संवाददाता ने एक जिम्मेदार नागरिक से बात किया तो पता चला कि अफसर इलेक्शन की खुमारी उतार रहे हैं। कुछ दिन बाद हट जायेगा। मजे की बात है कि यहां पुलिस चौकी भी है। सामने ही यह समस्या दिख रही है जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है लेकिन उनकी ओर से भी इसे हटाकर आवागमन सहज बनाने की कोशिश नही की गई। खबर को सज्ञान लेकर कोई अफसर अपनी जिम्मेदारी समझे तो बेहतर होगा।
Post a Comment
0 Comments