बस्ती में राशन चुराकर ले जा रहे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
रुधौली, बस्तीः थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमा में विनय कुमार पुत्र स्व राममूरत गल्ला व्यापारी के यहां विगत कई दिनों से राशन चोरी हो रहा था। लेकिन ज्यादा मात्रा में राशन होने की वजह से चेारी का पता नही चल रहा था। देर रात में घात लगाये चोर जब इलेक्ट्रिक ढाला वाली टेंपो से लगभग 19 बोरा गेहूं चावल (राशन) लाद कर ले जा रहे थे तभी ग्रामीणों ने कुछ दूर पर पीछा करके उन्हे रोका और राशन के बारे में पूछाछ किया। सही जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने एक युवक को राशन सहित दुकान पर लाया और मिलान करने पर पता चला कि राशन चोरी का है।
ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों से पहचान करवाया तो पता चला गांव से कुछ दूर पिपरपाती के रहने वाले युवक नवाब अली व उसके अन्य साथी चोरी करके दूसरे व्यापारी को राशन बेचते थे। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसके साथ तीन और युवक नसीम, गुड्डू,साहब अली व अन्य साथियों द्वारा इसके पहले भी कई घटनाओं को कारित किया गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस पकड़े गए चोर को रुधौली थाने परं ले जाकर पूछताछ कर रही है।
पीड़ित विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम मूरत ने बताया कि चोर विगत कई दिनों से राशन चुरा रहे थे। आज भी राशन लादकर ले जाते समय यदि गाड़ी पंचर ना हुई होती तो चोरी करने में लोग सफल हो जाते हैं। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लोग पहले मुंबई में रहकर चोरी डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दिन में यही सब लोग जुआ,सट्टेबाजी का भी कार्य करते हैं। ओवरलोडिंग के चलते गाड़ी पंचर हो गई। पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने वाहन को धक्का देकर गल्ला व्यापारी को लाकर सुपुर्द किया था। गल्ला व्यापारी व अन्य ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चोर को पकड़ने को सूचना किसने दी, बड़ा सवाल बना हुआ है।
पकड़े गए चोरों के बचाव हेतु पिपरपाती खुर्द समेत अन्य रिश्तेदार आये। समाचार लिखे जाने तक सुलह करने हेतु दबाव बना रहे थे। मौके पर राशन सहित गाड़ी को लाकर थाना परिसर में रखा गया है। आपको बताते चलो अभी कुछ ही सप्ताह पूर्व रूधौली थाना क्षेत्र के 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित भितेहरा ग्राम पंचायत में भी चार घरों में चोरी हुई थी जिसका पर्दाफाश करने में तो रूधौली पुलिस असमर्थ दिखी। ऐसे में अब रात्रि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
Post a Comment
0 Comments