बस्तीः कुआनों नदी में नहाते समय डूबने से दो बालको की मौत
लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दैजी निवासी दो बालकों की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर लालगंज थानाध्यक्ष अनस अख्तर व चौकी प्रभारी लालगंज राम भवन प्रजापति पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गयें। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकलवाया। बालकों की पहचान कृष्णचन्द्र उर्फ बगुली पुत्र पंजाबी उम्र करीब 14 वर्ष, व आदित्य पुत्र अंगद सिंह उम्र करीब 15 वर्ष निवासी दैजी के रूप में हुई। लालगंज पुलिस एम्बुलेंस से दोनो बालकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनहरा ले गई जहां पर जांचोपरांत डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी सत्येन्द्र भूषण त्रिपाठी भी अपने टीम के साथ पहुंच गये। पीड़ित परिवार ने मृत शरीर का पोस्टमार्टम करवानें से मना कर दिया। अंत में पंचनामा भरकर पुलिस ने लाश को परिजनों को सौप दिया। जानकारी के अनुसार दोनो बालक अपने गांव से टहलतें हुये खखरा आमानाबाद घाट पर आये और तेज गर्मी पड़ने के कारण नदी में नहाने लगे। नहाते समय दोनो बालको का पैर फिसला और गहरे पानी में चले गये। दोनो बालक नदी में डूब गये और उनकी मौत हो गई।
Post a Comment
0 Comments