जंगल सफारी, देशी व विदेशी पशु पक्षियों का मेहमान की तरह रखा जा रहा है खास ख्याल
नर्मदा, गुजरात (बीके पाण्डेय)। गर्मी व उमस से देशी व विदेशी पशु पक्षियों को बचाने के लिए केवडिया में स्थित जंगल सफारी में रहने वाले जानवरों का मेहमान की तरह खास ख्याल रखा जा रहा है। गर्मी से विदेशी बंदरों को बचाने के लिए फलों का फ्रोजन रस पिलाया जा रहा है। खास प्रकार के फलों के रस का पोप्सीकल्स बनाकर पशुओं को सेवन करने के लिए दिया जा रहा है। गर्मी की वजह से लोगो के साथ जानवर भी व्याकु ल दिख रहे हैं। स्टेच्यू आँफ यूनिटी के पास जंगल सफारी 375 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें देश व विदेश के अनेक पशु व पक्षियों को लाकर रखा गया है।
तापमान का पारा ज्यादा होने से विदेशी पशु व पक्षियों का खास ध्यान रखा जा रहा है। खान पान में पूरी सावधानी व सर्तकता बरती जा रही है। जंगल सफारी पार्क में रह रहे विदेशी बंदरों व विदेशी चिडिय़ों को विशेष प्रकार के फलों का रस व फलों का फ्रोजन कर उसे आईस क्यूब व पोप्सीकलस बनाकर दिया जा रहा है। इसके अलावा जंगल सफारी में जानवरों को एयरकूलर,एसी, पंखा सहित बिजली उपकरण लगाये गये हैं। कई पिजरे में विशेष स्प्रिंकलर लगाकर लगातार पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। प्रत्येक पिंजरे में छोटा बड़ा पानी का तालाब भी बनाया गया है। पानी के तालाब में हिप्पोपोटेमस, भारतीय गैंडा,रींछ तथा हिरन गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। इनका कहना हैरू- जंगल सफारी के निदेशक विपुल चक्रवती ने कहा कि प्राणी-पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहा है। कई विदेशी पशु पक्षी है जिनके लिए वर्तमान तापमान सहन करना कठिन है। इसलिए विदेशी जानवरों का खास ध्यान रखा जा रहा है। डाँयट प्लान के अनुसार ही इन्हें भोजन प्रदान किया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments