Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांड के हमले से युवक की मौत, गाय को आटे की लोई खिलाने गया था- Young man dies due to bull attack, had gone to feed flour ball to cow

सांड के हमले से युवक की मौत, गाय को आटे की लोई खिलाने गया था




यूपी डेस्कः गाय को आटे की लोई देने गये युवक को सांड ने पटककर मार डाला। घटना इटावा की है। बताया गया कि युवक की गर्दन और पेट में सींग घुस जाने के चलते वह घायल हो गया। गुरुवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह सांड मृतक के मामा के ऊपर और कई अन्य लोगों पर हमला कर चुका है।

इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं कस्बे के लोगों में आवारा जानवरों को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। आरएसएस संगठन से जुड़े रामप्रकाश पोरवाल के भांजे अनुज अग्रवाल (31) की सांड ने हमला करके जान ले ली। यह सांड इससे पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुका है। अनुज गुरुवार के व्रत के चलते गाय को लोई खिला रहा था। उसी समय सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। अनुज ने बचने का बहुत प्रयास किया लेकिन हमलावर हो चुके सांड ने दीवार से दबाकर अनुज पर नुकीले सींग से गर्दन और पेट पर गहरे घाव कर दिए। गुरुवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अनुज अग्रवाल अपनी ननिहाल में रहता था।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad