नेशनल डेस्कः लालच कुछ भी करा सकता है। लग्जरी लाइफ जीने और अकूत दौलत इकट्ठा करने की चाहत में लोग गिरते जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उस एअरहोस्टेस की जो अपने गुदा द्वार में सोना छिपाकर ले जाते समय पकड़ी गई, पूरी दुनिया में उसकी जग हंसाई हो रही है। काश ऐसा करने से पहले लोग सोच पाते कि उसकी हरकत से कितनी फजीहत होने वाली है तो ऐसा कदम उठाने का दुस्साहस नही कर पाते।
दरअसल, एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस सोने की तस्करी मामले में पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि, यह एयर होस्टेस अरब देश से प्राइवेट पार्ट में करीब 1 किलो सोना छिपाकर भारत ला रही थी। जब फ्लाइट भारत पहुंची तो जांच के दौरान एयर होस्टेस का सारा राज खुल गया। एयर होस्टेस से सोना बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरी घटना केरल के कन्नूर एयरपोर्ट की है। जहां एअर इंडिया एक्सप्रेस की इस एयर होस्टेस के पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया।
एयर होस्टेस यह सोना अरब देश ओमान की राजधानी मस्कट से अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी। शक और गुप्त सूचना के आधार पर जब एयर होस्टेस की जांच हुई तो उसके पास से करीब 960 ग्राम सोना जब्त किया गया। इसके बाद उक्त एयर होस्टेस के बारे में पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफतार कर लिया। एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी खातून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर रिमांड हासिल की है। आरोपी खातून से पूछताक्ष की जाएगी। कहा जा रहा है कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।
Post a Comment
0 Comments