Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डा. वी.के. वर्मा ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा स्वरचित ‘कोविड 19’

डा. वी.के. वर्मा ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा स्वरचित ‘कोविड 19’



बस्ती, 15 जुलाई।
रेड क्रास सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य डा. वी.के. वर्मा ने जिला सचिव कुलवेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश के अनुरूप सोसायटी के राज्य स्तरीय  प्रबन्ध समिति की बैठक में हिस्सा लिया। लखनऊ के रेडक्रास भवन में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के बाद यहां जारी विज्ञप्ति में डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रबन्ध समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महासचिव डा. हिमाबिन्दु नायक के साथ ही प्रदेश भर से आये रेड क्रास सोसायटी के पदाधिकारियों, सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में रेड क्रास सोसायटी को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया। डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि बैठक के बाद उन्होने अपनी स्वरिचत पुस्तक‘ कोविड 19’ को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को सौंपा और जनपद में  रेड क्रास सोसायटी द्वारा संचालित कराये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad