सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के बभनान गौर मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 5ः00 बजे गांव सोनावलिया चौराहा के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सोहना थाना क्षेत्र के ग्राम लेदवा निवासी नंद गोपाल पांडे उम्र (37 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय आज्ञाराम पांडे के रूप में हुई। मृतक अपनी पत्नी गीता पांडे (35 वर्ष) के साथ बाइक से जनपद गोंडा के छपिया थाना के अंतर्गत चकिया ग्राम में अपने एक रिश्तेदार यहाँ जा रहे थे। तभी उक्त दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए, युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि पत्नी गीता पांडे गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गौर पुलिस पहुंच गई।
Post a Comment
0 Comments