Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

7 राज्यों की 13 वि.स. सीटों में भाजपा की झोली में सिर्फ 2 सीट

7 राज्यों की 13 वि.स. सीटों में भाजपा की झोली में सिर्फ 2 सीट




नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। सभी सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से कांग्रेस ने 4, टीएमसी ने 4, भाजपा ने 2, आप, डीएमके और निर्दलीय ने 1-1 सीटें जीत ली हैं। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा से भाजपा, बिहार के रुपौली से निर्दलीय, पंजाब के जालंधर पश्चिम से आप, पश्चिम बंगाल के रानाघाट दक्षिणसे टीएमसी, रायगंज से टीएमसी, बागदा से टीएमसी, मानिकतला से टीएमसी, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा, देहरा से कांग्रेस, नलगढ़ से कांग्रेस, उत्तराखंड के बद्रीनाथ से कांग्रेस, मंगलौर से कांग्रेस, तमिलनाडु के विक्रवंडी से डीएमके प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराया है।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

Bottom Ad