निजी जमीन से जबरिया निकाल रहे चकरोड, डीएम से मांगा इंसाफ
बस्ती। भानपुर तहसील क्षेत्र के बनगंवा निवासी सनिल कुमार पुत्र राम सुन्दर ने जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त के साथ ही सम्बंधित उच्चाधिकारियों और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में सनिल कुमार ने कहा है कि उनकी जमीन गाटा संख्या 481 में जबरिया चक रोड निकाला जा रहा है जबकि चकरोड गाटा संख्या 483 है। नक्शे के आधार पर चकरोड़ 60 मीटर पर बनना था किन्तु जबरिया पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा उनकी जमीन में 10 मीटर बढाकर चकरोड़ का निर्माण करा दिया गया। पत्र में सनिल कुमार ने कहा है कि तत्कालीन ग्राम प्रधान बेचनराम चौधरी और वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश मौर्य द्वारा षड़यंत्रपूर्वक उनकी जमीन में चकरोड़ निकलवाया गया है। उन्होने अधिकारियों से मांग किया है कि चकरोड़ नक्शे के अनुसार और निर्धारित मानक में रखा जाय। उनकी जमीन से जबरिया जो चकरोड़ निकाला गया है उसे निरस्त कराया जाय।












Post a Comment
0 Comments