रोड में खतनाक गड्ढा दे रहा मौत को दावत
भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। अंकलेश्वर जीआईडीसी में प्रतीन चौराहे के पास सडक़ किनारे इंटरनेट केबल डालने के लिए खोदे गये गड्ढे को नही भरने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। खोदे गए गड्ढे में बरसाती पानी के भर जाने से किसी दिन यहा पर अप्रिय वारदात की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही एक गाय खुले गड्ढे में गिर गई थी जिसे स्थानीय दुकानदारों ने रस्सी की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि इंटरनेट केबल डालने के दो माह बाद भी गड्ढे को भरा नही जा रहा है जिस रात के समय कोई भी गड्ढे में गिर सकता है। ठेकेदार की ओर से गड्ढा भरने के लिए कहा जाता है मगर उसके द्रारा कोई कार्यवाही नही कराई जाती जिससे व्यापारियो में रोष व्याप्त है।
Post a Comment
0 Comments