13 साल की किशोरी संग बलात्कार, छावनी पुलिस ने आरोपी को दबोचा 13 year old girl raped, cantonment police caught the accused
बस्ती, 16 SUGUST। छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव क्भ् 13 वर्षीय एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने बलात्कार किया। किसी से इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर प्फथ्ल्स् न्ै आरोपी के खिलाफ बलात्कार, धमकी और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार 14 अक्टूबर को वह शौच के लिए मैदान में गई थीं
इस बीच उसे अकेली पाकर गांव निवासी रामशंकर अचानक उसका मुंह दबाकर खेत में खींच ले गया, उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार डालेगा। डर के कारण वह चुप रही, घर पहुंचने के बाद किसी तरह उसने अपनी दीदी को अपनी आप बीती बताया। दीदी के घर आने के बाद दूसरे दिन उनके साथ थाने पहुंचकर उसने अपने साथ हुए घटना की जानकारी दिया। तहरीर के आधार पर 20 वर्षीय आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को अमोढ़ा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के लिए रवाना किया।
Post a Comment
0 Comments