मार्ग दुर्घटना में दूधिये की मौत Milkman dies in road accident
कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। लुम्बिनी दुद्धी मार्ग पर शुक्रवार सुबह साइकिल सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया। मौके पर पहुंची कलवारी पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम निवासी 45 वर्षीय झिनकान चौरसिया मजदूरी व दूध बेंचकर अपना व परिवार का भरण पोषण करते थे।
शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे चमन गंज चौराहा स्थित डेयरी पर दूध बेचने जा रहे थे। अभी वे चमनगंज चौराहे पर पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन की चपेट आ गए जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची कलवारी पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल झिनकान को कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद गाँव मे मातम पसरा हुआ है। घर के सदस्यों का पालन पोषण करने वाले मुखिया के असामयिक मृत्यु से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।












Post a Comment
0 Comments