Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्कूल वाहनों के फिटनेस के लिये रविवार को खुलेगा आरटीओ दफ्तर

स्कूल वाहनों के फिटनेस के लिये रविवार को खुलेगा आरटीओ दफ्तर



बस्ती, 1 अगस्त।
परिवहन आयुक्त उ0प्र0 द्वारा फिटनेस समाप्त वाहन स्वामियों एवं विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों को अपनी वाहनों का फिटनेस कराने हेतु एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए दिनांक 04 अगस्त को फिटनेस जॉच कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेश के अनुपालन में कार्यालय 04 अगस्त दिन रविवार को वाहनों के फिटनेस (प्राइवेट, स्कूली बसों) हेतु खुला रहेगा। अतः समस्त प्राइवेट बस के स्वामियों एवं विद्यालय के प्रबनधक, प्रधानायार्चों, जिनके विद्यालय की वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका हैं को निर्देशित किया जाता है कि अपनी वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर वाहन कार्यालय में फिटनेस हेतु प्रस्तुत करें।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad