रेप का आरोपी आईआईटी छात्र गिरफ्तार, कपड़े उताकर सड़क पर पीड़ित छात्रा ने किया था प्रदर्शन
IIT student accused of rape arrested, the victim student took off her clothes and demonstrated on the roadUP DESK.आगरा में चलती कार में इंजीनियरिंग छात्रा से रेप के आरोपी आईआईटी जम्मू के छात्र शिवांश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को देखते ही छात्रा बौखला गई। कहने लगी- इसे छोड़ना नहीं। ये जेल जाना चाहिए। आरोपी छात्र, पीड़िता का कॉलेज में सीनियर रह चुका है। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया छात्र के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। वह काफी समय से छात्रा का शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था। इस वजह से छात्रा डिप्रेशन में पहुंच गई।
चौंकाने वाली बात यह रही कि पीड़िता 16 दिन पहले यानी 11 अगस्त को हरीपर्वत थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिर वह सिकंदरा थाने पहुंची। छात्रा शिवांश सिंह पर चलती कार में रेप का आरोप लगा रही थी। छात्रा ने कहा वारदात को अंजाम देने के बाद शिवांश ने अर्द्धनग्न हालत में उसे सड़क किनारे फेंक दिया। यहां पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोपी छात्र की लोकेशन जम्मू थी, इसलिए यह मान लिया गया कि छात्रा झूठ बोल रही है। लखनऊ के तकरोही की छात्रा आगरा के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रही है। गाजीपुर के जखनिया के चौजाखास का शिवांश सिंह वहीं से पासआउट कर चुका है। वह पीड़िता का एक साल सीनियर रहा है। अभी आईआईटी जम्मू से आगे की पढ़ाई कर रहा है। पीड़िता 14 दिन तक भटकती रही। रविवार को वह सिकंदरा थाने की दयालबाग पुलिस चौकी पहुंची। वहां पुलिस से भिड़ गई। फिर मऊ रोड़ पर आकर उसने अपने कपड़े उतार दिए।
छात्रा बीच सड़क पर कपड़े उतार कर हंगामा करती रही और राहगीर तमाशा देख रहे थे। लोग वीडियो बनाने लगे। तभी एक राहगीर ने सोशल वर्कर नरेश पारस को इसकी सूचना दी। नरेश एक महिला डॉक्टर की स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। छात्रा को कपड़ा पहनाया और हॉस्पिटल लेकर आए। हालांकि टॉयलेट जाने की बात कहकर वह क्लिनिक से बाहर निकल गई।
इंजीनियरिंग छात्रा ने 11 अगस्त को सिकंदरा थाने में सीनियर स्टूडेंट शिवांश पर रेप की एफआईआर कराई। आरोप लगाया कि उसने कार में जबरन रेप किया। विरोध करने पर उसकी पिटाई की। उसे अर्द्धनग्न हालत में सड़क पर फेंक दिया। किसी तरह से वह थाने पहुंची है। उसने बताया कि 10 अगस्त की शाम को वह कारगिल चौराहे पर थी। इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाला उसका सीनियर शिवांश कार लेकर पहुंचा। शिवांश ने हाथ पकड़कर उसे कार में जबरदस्ती बैठा लिया। कार में पर्दे लगे थे। उसने हाथ-पैर बांध दिए। फिर पीटने लगा और उसके साथ रेप किया और सड़क पर धक्का देकर वहां से भाग गया।
Post a Comment
0 Comments