बेहिलनाथ शिवमंदिर के लिये मिला 92 Lcs का बजट खर्च, सुविधायें नदारद Budget expenditure of Rs 92 crore received for Behilnath Shiv Temple, facilities missing
बस्ती, 20 अगस्त। विकास खण्ड बनकटी के ग्राम पंचायत बेहिल निवासी गंगाराम यादव पुत्र राम सहाय एवं ग्रामीणों ने महानिदेशक पर्यटक विभाग उत्तर प्रदेश शासन को शिकायती पत्र देकर बताया है कि ग्राम पंचायत बेहिल में शिव जी का प्राचीन मंदिर है। मंदिर के सुंदरीकरण व पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शासन ने करीब 92 लाख रुपये से ज्यादा का बजट दिया।
उद्देश्य था कि मन्दिर परिसर को सुविधायुक्त बनाया जाये जिससे पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। विकास कार्यों एवं वहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिये गये बजट का ज्यादा हिस्सा जिम्मेदार ही डकार गये। लेकिन कार्य वर्क ऑर्डर के हिसाब से न होकर वहाँ मनमानी तरीके से कार्य को करा कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। मंदिर के चारो तरफ की दीवार बीच बीच मे अधूरी छोड़ी गई है, और जल निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं हैं। दुर्गा मंदिर सहित कुछ अन्य जगहों पर कार्य अधूरा है। बारिश होने पर मंदिर परिसर मे करीब दो फुट तक पानी भर जाता है, और जो भी काम किया गया है उन कार्यों की गुणवत्ता बिल्कुल भी ठीक नहीं है। शिकायतकर्ताओं ने मन्दिर परिसर में कराये गये विकास व निर्माण कार्यो। की जांच कराने की मांग किया है जिससे सच्चाई सामने आ सके और गलत करने वाले हतोत्साहित हों।












Post a Comment
0 Comments