Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हजरत मोहम्मद साहब की शान में दिये गये आपत्तिजनक बयान से रोष

हजरत मोहम्मद साहब की शान में दिये गये आपत्तिजनक बयान से रोष 

Anger over objectionable statement made in honor of Hazrat Mohammad Sahib


बस्ती, 20 अगस्त।
मंगलवार को अन्जुमन रजा ए मुस्तफा जिलाध्यक्ष ओवैदुर्रहमान और भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले के सिन्नर तालुका में रामगिरी महाराज असली नाम सुरेश रामकृष्ण राणे द्वारा पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की शान में दिये गये आपत्तिजनक बयान पर संवैधानिक ढंग से विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाय। 


ज्ञापन देने के बाद अन्जुमन रजा ए मुस्तफा जिलाध्यक्ष ओवैदुर्रहमान और भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि रामगिरी महाराज ने जिस प्रकार से धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया वह चिन्ताजनक है। येवला सिटी पुलिस स्टेशन में रामगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है किन्तु उनकी गिरफ्तारी भी नहीं की गई जिससे रोष व्याप्त है। कहा कि राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करें जिससे गंगा जमुनी तहजीब सुरक्षित रहे। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से हृदय गौतम, प्रदीप गौतम, रामवृक्ष, करामुतुल्लाह, जी.एम. खान, अयूब अहमद, सैय्यद असद अहमद, मौलाना आरिफ, हाफिज अब्दुल लतीफ, हबीब अहमद, सफी मोहम्मद, हाजी नियाज अहमद, पीर मोहम्मद, मौलना अब्दुर्रहमान के साथ ही अन्जुमन रजा ए मुस्तफा और भारत मुक्ति मोर्चा के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad