हजरत मोहम्मद साहब की शान में दिये गये आपत्तिजनक बयान से रोष
Anger over objectionable statement made in honor of Hazrat Mohammad Sahib
ज्ञापन देने के बाद अन्जुमन रजा ए मुस्तफा जिलाध्यक्ष ओवैदुर्रहमान और भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि रामगिरी महाराज ने जिस प्रकार से धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया वह चिन्ताजनक है। येवला सिटी पुलिस स्टेशन में रामगिरी महाराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है किन्तु उनकी गिरफ्तारी भी नहीं की गई जिससे रोष व्याप्त है। कहा कि राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करें जिससे गंगा जमुनी तहजीब सुरक्षित रहे। राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से हृदय गौतम, प्रदीप गौतम, रामवृक्ष, करामुतुल्लाह, जी.एम. खान, अयूब अहमद, सैय्यद असद अहमद, मौलाना आरिफ, हाफिज अब्दुल लतीफ, हबीब अहमद, सफी मोहम्मद, हाजी नियाज अहमद, पीर मोहम्मद, मौलना अब्दुर्रहमान के साथ ही अन्जुमन रजा ए मुस्तफा और भारत मुक्ति मोर्चा के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे।












Post a Comment
0 Comments