करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, आंख मूंदे बैठा है जिला प्रशासन
Illegal occupation of land worth crores, district administration is turning a blind eye
यह सड़क के किनारे की बेशकीमती करोड़ों की जमीन है जिस पर प्रभावशाली व दबंग किस्म के लोगों द्वारा बेलगाम होकर अवैध कब्जा कर दुकान व मकान का निर्माण करा लिया गया है। सूत्रों पर विश्वास करेँ तो यह अवैध कब्जा निर्माण हल्के के नौकरशाहों और भूमाफियाओं के गठजोड़ का ही परिणाम है। बताया तो यह भी जा रहा है कि भूमाफियाओं के विरुद्ध गांव और कस्बे का कोई नागरिक मुंह खोलने को तैयार नहीं है। नागरिक मानते हैं कि जब जिम्मेदार ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना कर गुनहगारों पर मेहरबान हैं तो ऐसी स्थिति में अवैध कब्जा हटाओ अभियान की सफलता की उम्मीद करना सम्भव नहीं है।
यह भी पता चल रहा है कि इस गांव में तो प्रधान स्वयं सुरक्षित भूखन्डों का दुश्मन और भूमाफियाओं का जनक है जो गठजोड़ की बदौलत तमाम सुरक्षित भूखन्डों को भी हथिया चुका है। अब सवाल उठता है कि पाकरडाड़ कस्बे व गांव के सुरक्षित भूखन्डों को अवैध कब्जे से प्रदेश की योगी सरकार कभी मुक्त करा पायेगी अथवा नहीं ?. इसका जवाब अभी वक्त के गर्भ में है। इस प्रकरण में उप जिलाधिकारी और तहसीलदार सदर से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो अनेक प्रयत्न के बाद भी दोनों अधिकारियों का काल रिसीव नहीं हुआ।












Post a Comment
0 Comments