Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, आंख मूंदे बैठा है जिला प्रशासन

करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, आंख मूंदे बैठा है जिला प्रशासन 

Illegal occupation of land worth crores, district administration is turning a blind eye


बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी)
अधिकारियों के उपेक्षात्मक रवैये और बेलगाम नौकरशाह़ों के लूटो खाओ और राज करो की कायम परम्परा से अवैध कब्जा हटाओ अभियान सदर तहसील में दम तोड़ रहा है। तहसील क्षेत्र के बस्ती महुली मार्ग पर स्थित ग्राम पाकरडाड़ कस्बे में सुरक्षित भूखन्ड गाटा सं. 531 रकबा लगभग 459 एयर राजस्व अभिलेखों में सार्वजनिक भूखन्ड सिकस्ता दर्ज है।


यह सड़क के किनारे की बेशकीमती करोड़ों की जमीन है जिस पर प्रभावशाली व दबंग किस्म के लोगों द्वारा बेलगाम होकर अवैध कब्जा कर दुकान व मकान का निर्माण करा लिया गया है। सूत्रों पर विश्वास करेँ तो यह अवैध कब्जा निर्माण हल्के के नौकरशाहों और भूमाफियाओं के गठजोड़ का ही परिणाम है। बताया तो यह भी जा रहा है कि भूमाफियाओं के विरुद्ध गांव और कस्बे का कोई नागरिक मुंह खोलने को तैयार नहीं है। नागरिक मानते हैं कि जब जिम्मेदार ही गैर जिम्मेदाराना रवैया अपना कर गुनहगारों पर मेहरबान हैं तो ऐसी स्थिति में अवैध कब्जा हटाओ अभियान की सफलता की उम्मीद करना सम्भव नहीं है। 


यह भी पता चल रहा है कि इस गांव में तो प्रधान स्वयं सुरक्षित भूखन्डों का दुश्मन और भूमाफियाओं का जनक है जो गठजोड़ की बदौलत तमाम सुरक्षित भूखन्डों को भी हथिया चुका है। अब सवाल उठता है कि पाकरडाड़ कस्बे व गांव के सुरक्षित भूखन्डों को अवैध कब्जे से प्रदेश की योगी सरकार कभी मुक्त करा पायेगी अथवा नहीं ?. इसका जवाब अभी वक्त के गर्भ में है। इस प्रकरण में उप जिलाधिकारी और तहसीलदार सदर से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो अनेक प्रयत्न के बाद भी दोनों अधिकारियों का काल रिसीव नहीं हुआ।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad