वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव Dead body of youth found in Walterganj police station area
बस्ती, 17 अगस्त। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में कटहापुर गांव के निकट धान के खेत में एक युवक की लाश मिली है। ग्रामीणों ने शव देखने के उपरान्त पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के उपरान्त जांच पड़ताल शुरू किया है। युवक की पहचान 30 वर्षीय राजन यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी खमरिया थाना रूधौली जनपद बस्ती के रूप में हुई। घटनास्थल के पास दुर्घटनाग्रस्त टैम्पो भी मिला है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया। युवक के सिर में चोट के निशान हैं बताया जा रहा है इसी चोंट के कारण युवक की मौत हुई होगी। युवक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Post a Comment
0 Comments