धोखाधड़ी मामले में बस्ती का कमरूद्दीन गाजियाबाद में गिरफ्तार Basti's Kamruddin arrested in Ghaziabad in fraud case
बस्ती, 16 अगस्त। बस्ती तथा वाल्टरगंज शुगर मिल का मालिक बताकर यूपी और अन्य राज्यों के स्क्रैप कारोबारियों से पैसे ऐंठने वाले कमरुद्दीन को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कमरुद्दीन बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित पेड़रिया गांव का निवासी है। उसके खिलाफ पुरानी बस्ती थाने व और अन्य जिलों में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो कमरुद्दीन अपना लोकेशन बार बार बइदलता रहा। गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के एसओ ने बताया आरोपी कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
Post a Comment
0 Comments