Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दबंगों ने हमला कर गाड़ी क्षतिग्रस्त किया, पैसा छीना, एफआईआर नही दर्ज कर रही वाल्टरगंज पुलिस

दबंगों ने हमला कर गाड़ी क्षतिग्रस्त किया, पैसा छीना, एफआईआर नही दर्ज कर रही वाल्टरगंज पुलिस Bullies attacked and damaged the car, snatched money, Walterganj police is not registering FIR




बस्ती, 17 अगस्त। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी विनोद कुमार चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मारपीट के एक मामले में स्थानीय पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुये इंसाफ की गुहार लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिये तहरीर में विनोद ने लिखा है कि वह अपनी पत्नी शशि प्रभा सिंह की डिलेवरी के सम्बन्ध में चचेरे भाई पंकज की गाड़ी यूपी 51 32 सीयू 4953 लेकर कल्यानपुर से एम०एस० अस्पताल बस्ती ले गये।


डिलेवरी होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर 10 अगस्त 2024 को उसी गाड़ी से पत्नी को कल्यानपुर लाकर छोड़ दिया। इसके बाद फल लेने उसी गाड़ी से जिनवा चौराहे पर जा रहा था। गांव से ज्यों ही थोड़ी दूर चौराहे पर पहुंचा शाम को 6 बजे वहां रंजिशवश पुरानी दुश्मनी के इरादे से धर्मेन्द्र मौर्या व उनकी पुत्री नीतू मौर्या ने कार रोक लिया और उस पर ईंट, लाठी, डण्डे से हमला कर दिया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसके बाद अभियुक्त अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गये।



हमले के दौरान उनके कुछ और लोग भी आ गये। सभी ने हाथापाई की तथा मार-पीट करके कार में रखा 25000 रू० छीन लिया। गाड़ी का लगभग 1 लाख का नुकसान हुआ। विनोद का कहना है कि उसके परिवार को अभियुक्तों से जान का खतरा है। घटना के बाद 14 अगस्त को क्षतिग्रस्त कार को पुलिस बगैर बताये थाने लेकर चली गई। पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन स्थानीय पुलिस ने हमारी सुनवाई न करके एकतरफा केस दर्ज कर दिया। इससे अभियुक्तों का मनोबल बढ़ गया है। वे गाली गुप्ता देते हैं, अजान से मारने की धमकी दे रहे है। विनोद का कहना है कि वह गुण्डा किस्म का व्यक्ति हैं उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना न्यायसंगत है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad