भारत बंद में हिस्सा लेगी समाजवादी पार्टी, बैठक में बनी रणनीति
Samajwadi Party will take part in Bharat Bandh, strategy made in the meeting
बस्ती, 20 अगस्त। मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सदर विधायक एवं सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में 21 अगस्त बुधवार को अनुसूचित जाति, जनजाति के आरक्षण के मामले को लेकर आयोजित भारत बंद के सफलता की रणनीति बनायी गई। महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुनियोजित तरीके से आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में लगातार षड़यंत्र कर रही है।
यूपी में 69000 शिक्षक भर्ती में मनमानी का सच सामने आ गया है। सपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर समाजवादी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता भारत बंद में शातिपूर्ण ढंग से हिस्सा लेंगे और आरक्षण, संविधान बचाओ आन्दोलन के पीडीए के संकल्प को मजबूती देंगे। निर्णय लिया गया कि समाजवादी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बुधवार को सुबह सात बजे लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा के निकट एकत्र होंगे और भारत बंद के आवाहन पर बस्ती बंद कराने में योगदान देंगे। बैठक में विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वीरेन्द्र चौधरी, जावेद पिण्डारी, हरीश गौतम, विजय विक्रम आर्या, जमील अहमद, मो. स्वालेह आदि ने कहा कि ससाजवादी पार्टी का स्पष्ट मत है कि आरक्षण का अधिकार पूर्ववत दिया जाय।












Post a Comment
0 Comments