Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर में करोड़ों की डकैती, नहीं रहा कानून का खौफ

सुल्तानपुर में करोड़ों की डकैती, नहीं रहा कानून का खौफ 

Robbery worth crores in Sultanpur, no more fear of law


यूपी डेस्कः
सुल्तानपुर में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने 2 करोड़ की डकैती की। कोतवाली थाना क्षेत्र में चौक घंटाघर में आभूषण कारोबारी भरत सोनी की दुकान पर पहुचे हथियारों से लैस बदमाशों ने किसी को हिलने तक का मौका नही दिया। असलहे के बल पर पांच नकाबपोश बदमाश लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, शहर के ठठेरी बाजार चौक निवासी भरत सोनी की सराफा की दुकान है। 


दुकान के ऊपर उनका परिवार रहता है जबकि नीचे सराफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह बुधवार सुबह अपनी दुकान पर पुत्र अतुल के साथ बैठे थे। दोपहर करीब 12ः30 बजे के करीब अचानक से उनकी दुकान में नकाबपोश हथियारबंद पांच बदमाश पहुंचे। इससे पहले कि भरत  कुछ समझ पाते एक बदमाश ने असलहे के जोर पर उन्हें रोक दिया। अन्य बदमाशों ने तिजोरी खोलकर उसमें रखे सोने, चांदी का सारा आभूषण बैग में भर लिया। 


बगल काउंटर में सजाए हुए सारे आभूषण भी बदमाशों ने एक-एक करके उठा लिए। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये। बदमाश दुकान में रखा 5 लाख कैश भी ले गये। वारदात को अंजाम देने में मुश्किल से 5 से 7 मिनट लगे होंगे। बदमाशों के जाते ही सराफा व्यापारी ने शोर मचाया तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि अभी सराफा व्यापारी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। घटना के खुलासे के लिए छह टीमों का गठन किया गया है। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे हैं। 

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad