बेटी की दवा कराकर लौट रहे दम्पति से बदमाशों ने जेवर छीना Miscreants snatched jewelery from a couple returning after getting their daughter treated.
बस्ती, 16 अगस्त। जिले में बेटी की दवा कराकर वापस लौट रहे दंपति से बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना का अंजाम दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पैकोलिया पुलिस घटना जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी मिली है कि गोंडा जिला के खोड़ारे थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी नगर ग्रांट गांव मेहीलाल मौर्या अपनी पत्नी मानती देवी के साथ अपनी पुत्री का दवा करवाकर बस्ती से शुक्रवार को लौट रहे थे।
कठौतिया सांउडीह मार्ग पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश कठौतिया दक्षिण तरफ से बाइक उनके सामने लाकर खड़ा कर दिया। उन लोगों ने बभनान जाने का रास्ता पूछा। अभी मेहीलाल मौर्या कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने कट्टा उनकी कनपटी पर सटा दिया और पत्नी मानती देवी के कान के दोनों सोने के झाले खींच लिए। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 व पैकोलिया पुलिस को दी। थानाध्यक्ष पैकोलिया रामफल चौरसिया ने बताया कि महिला के कान पर झपट्टा मारकर बदमाश कान में पहना जेवर ले गए हैं। पुलिस टीम आसपास जांच कर रही है।












Post a Comment
0 Comments